
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। बहरीन में आयोजित तीसरे यूथ एशियन गेम्स में भारतीय कबड्डी टीम को दो स्वर्ण पदक दिलाने वाली उत्तराखंड की खिलाड़ी भूमिका (हरिद्वार) और राहुल सिंह बोरा (ऊधमसिंह नगर) का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत को कबड्डी की बालक और बालिका दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल दिलाया है। 

रुद्रपुर पहुंचे दोनों पदक विजेताओं का थिंड वेट क्लीनिक आवास विकास में डॉ सरप्रीत सिंह थिंड व उनकी टीम ने स्वागत किया। इस स्पर्धा में देश से 222 खिलाड़ियों, 137 स्पोर्टिंग स्टाफ व कोंच का दल भाग ले रहा है। खिलाड़ियों ने बताया कि स्पर्धा में अभी तक भारत को इन दो स्वर्ण पदकों सहित कुल 11 पदक मिल चुके है। ये दोनों स्वर्ण पदक कबड्डी की बालक एवं बालिका स्पर्धा में मिले हैं। हरिद्वार की भूमिका ने बालिका टीम में ऑल राउंडर की भूमिका निभाई । ऊधमसिंह नगर के राहुल सिंह बोरा ने बालक टीम में लेफ्ट कॉर्नर के तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया।


