

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने बाला है राज्य में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके चलते फिर तापमान में गिरावट आएगी।

मौसम विज्ञानियों की मने तो अभी आने वाले दिनों में प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में सामान्य से तीन से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी। मैदान से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि मैदानी जिलों में मौसम साफ रहेगा।
पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने से तापमान में कमी आ सकती है तो वहीं 24 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के आने से मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। जिससे तापमान में गिरावट होगी।
मैदानी क्षेत्रों में जहां धूप से गर्मी बढ़ी है तो वही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश होने से हल्की ठंड बरकरार है।