Thursday, December 4, 2025

जल्द आरम्भ होगा काशीपुर बाईपास चौड़ीकरण का कार्य : विधायक शिव

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता क़ो सम्बोधित करते हुआ कहा काशीपुर बाईपास चौड़ीकरण जो लम्बे समय से लंबित पड़ा है जिसमे विधायक शिव अरोरा ने कहा काशीपुर बाईपास चौड़ीकरण जाम की समस्या क़ो देखते हुऐ निर्माण अत्यंत जरूरी है मार्ग चौड़ीकरण कार्य जल्द से जल्द शुरू हों मगर प्रस्तावित मार्ग की चौड़ाई 75-75 फिट है जो की व्यापारिक दृस्टि से व्यवहारिक नही था, व्यापारियों का कम से कम नुकसान के साथ काशीपुर बाईपास चौड़ीकरण का कार्य हों इसको लेकर विधायक शिव अरोरा ने जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन क़ो लिखित प्रस्ताव देकर कहा की 75-75 फिट के स्थान पर 60- 60 फिट मार्ग की चौड़ाई क़ो मास्टर प्लान के मानचित्र मे प्रस्तावित किया जाए जिसको विकास प्राधिकरण ने स्वीकार करते हुए अगली होने वाली उनकी बोर्ड की बैठक के मिनटस मे शामिल कर लिया है और जैसे ही बोर्ड बैठक जो बहुत जल्द प्रस्ताव पास होते ही हम काशीपुर बाईपास चौड़ीकरण काकार्य आरम्भ किया जायेगा।

 

वही विधायक शिव अरोरा ने एक अन्य महत्वपूर्ण विषय पर भी अपनी बात रखी उन्होंने कहा 2018 मे नगर निगम रुद्रपुर मे शामिल हुऐ गांव जिनके पास अपना भू स्वामित्व नही है मगर नगर निगम मे शामिल होने से प्राधिकरण द्वारा उनको मानचित्र पास कराने की नियम के तहत कोई भी निर्माण कार्य कराना सम्भव नही हों पा रहा जिसको देखते विधायक शिव अरोरा ने कुमाऊ कमीशनर / जिला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष क़ो प्रस्ताव दिया कि इन नगर निगम मे शामिल गांव जिनके पास अपना स्वामित्व नही है उनको मानचित्र पास कराने कि अनिवार्य से मुक्त किया जाये जिससे वह अपने निर्माण कार्य करवा सके जो कि व्यवहारिक भी होगा इसको भी विकास प्राधिकरण ने अपनी अगली बोर्ड बैठा है तो मिनटस में शामिल कर लिया है निश्चित इस समस्या मे भी जल्द भूरारानी, बिगवाड़ा के हजारों परिवारों क़ो राहत मिलेगी।

विधायक शिव अरोरा ने कहा इन दोनों ही महत्वपूर्ण विषय मे जल्द ही समाधान होते ही जनता क़ो बहुत बड़ा लाभ मिलेगा एक और काशीपुर बाईपास निर्माण से घंटो लगने वाले जाम से निजाद मिलेगी और दूसरी और मानचित्र पास कराने की अनिवार्यता समाप्त होते ही उन क्षेत्रों के लोग निर्माण कार्य करवा सकेगे।

Read more

Local News

Translate »