भोंपूराम खबरी। बरेली के ही युवक द्वारा की गई थी अंकित की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध और अपराधियो के विरुद्द कार्यवाही के निर्देशानुसार आज दिनांक-16/01/2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर/श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर महोदय के दिशा-निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व मे ट्राजिट कैम्प पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक-13.01.2025 की रात्रि अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्थान हनुमान ढाल वाली रोड पर अंकित पुरी पुत्र नरेश पुरी निवासी ग्राम काशीपुर बफरी बुजुर्ग थाना साही जिला बरेली उत्तर प्रदेश की हत्या के सबन्ध मे बाल अवचारी किशोर को संरक्षण मे लिया गया व अन्य मुख्य अभियुक्त पवन कुमार पुत्र पुरन लाल निवासी-सकरस पोस्ट-जसाई नागर थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल पता शमशान भूमि वाली रोड वार्ड न0-07 थाना ट्राँजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर का नाम प्रकाश मे आया।
घटना का विवरण
दिनांक 13/01/25 को द्वारा साय 112 के माध्यम से बनशक्ति मंदिर से हनुमान ढाल जाने वाले रास्ते पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक व्यक्ति को चाकू से हमला किये जाने के संबन्द मे सूचना मिली जिस पर रात्रि मे ही ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा घटनास्थल के पास पहुचकर घायल व्यक्ति से संबन्ध मे जानकारी करते हुए घायल व्यक्ति को 12 सरकारी वाहन से जिला चिकित्सालय रूद्रपुर रवाना किया गया। घायल व्यक्ति के मोबाईल व मौके पर मिली मोटरसाईकिल से घायल व्यक्ति पहचान अंकित पुरी पुत्र नरेश पुरी निवासी ग्राम काशीपुर बफरी बुजुर्ग थाना साही जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रुप मे हुई उपचार के दौरान अंकित पुरी की मृत्यु हो गई । जिस संबन्ध मे दिनांक-14.01.2025 को मृतक के पिता नरेश पुरी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना ट्रांजिट कैम्प मे अज्ञात अभियुक्तगणो के खिलाफ मुकदमा एफाआईआर न0-20 /2025 धारा-301(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचनात्मक कार्यवाही सीसीटीवी फुटेज सुरागरसी पतारसी मैनुअल पुलिसिंग से ज्ञात हुआ कि ट्रांजिट कैम्प निवासी फरार अभियुक्त पवन का किसी महिला मित्र को लेकर अंकित पुरी से विवाद चल रहा था अंकित को रास्ते से हटाने के लिए पवन द्वारा एक योजना तैयार कर बाल अवचारी किशोर को साथ लेकर अंकित के कम्पनी मे आने जाने के रास्ते की रैकी कर घटना के दिन से 10 दिन पुर्व भी पवन द्वारा अंकित को मारने का प्रयास किया गया था लेकिन अंकित के साथ उस दिन एक व्यक्ति और होने के कारण उस दिन घटना को अंजाम नही दे पाया। दिनांक-13.01.2025 को पवन द्वारा योजना के मुताबिक पुनः अंकित का पीछा कर मुन्ना चौराहे के पास से अंकित को अकेला पाकर उसकी मोटरसाईकिल मे बाल अवचारी किशोर को बैठाकर वनशक्ति मन्दिर से हनुमान ढाल को जाने वाले रास्ते मे सुनसान जगह पाकर बाल अवचारी किशोर द्वारा योजना के मुताबिक अंकित को रुकवाकर पीछे से अपनी मोटरसाईकिल मे आ रहे पवन कुमार ने मौका पाकर बाल अवचारी किशोर की मदद से अंकित की किसी धारदार हथिया चाकू से वार कर मृत्यु कारित कर दी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्तगण करन गंगवार पुत्र पुत्र चन्द्रपाल निवासी-ग्राम आड़ासेई थाना जहानाबाद जिला पिलीभीत उत्तर प्रदेश हाल पता लालबहादुर का मकान समसान घाट के पास थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर व पवन कुमार पुत्र पुरन लाल निवासी-सकरस पोस्ट-जसाई नागर थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल पता शमशान भूमि वाली रोड वार्ड न0-07 थाना ट्राँजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर नाम प्रकाश मे आया । घटना के दिनाकं से ही दोनो ही अभियुक्तगण अपने अपने परिवार सहित घटना से फरार चल रहे थे जिस पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक-16.01.2025 को बाल अवचारी किशोर उम्र-16 वर्ष को बाल कल्याण पुलिस अधिकारी द्वारा अपने प्रभार मे लिया गया , मुख्य आरोपी पवन निवासी बरेली को भी आज पुलिस और एसओजी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।