Monday, October 27, 2025

यहां जंगल से निकलकर एक टस्कर हाथी ने हाईवे पर जमकर मचाया उत्पात

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर लैंसडौन वन प्रभाग के जंगल से निकलकर एक टस्कर हाथी ने हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने लोगों के पीछे दौड़ लगाई। यात्री जान बचाने के लिए वाहन छोड़कर भाग गए। वन कर्मियों ने हवाई फायर कर किसी प्रकार हाथी को जंगल में खदेड़ा। इस दौरान करीब एक घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा।

दोपहर में अन्य दिनों की भांति कोटद्वार से दुगड्डा के बीच हाईवे पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा था। तभी कोटद्वार से पांचवें मील के पास जंगल से निकलकर एक विशालकाय हाथी यातायात के बीच धमक गया। हाथी को करीब देख वाहन चालकों के होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन में वाहनों को बैक कर किसी प्रकार हाथी से दूरी बनाई। कुछ देर तक हाथी हाईवे के बीच खड़ा रहा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

Read more

Local News

Translate »