9.2 C
London
Wednesday, December 25, 2024

ग्रीन कार्ड शिविर में उमड़ी भीड़

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  दोपहिया वाहन स्वामियों की सुविधा हेतु जिला अग्रवाल महासभा एवं श्री अग्रवाल सभा रुद्रपुर और उत्तराखंड पुलिस उधम सिंह नगर के सहयोग से अग्रवाल धर्मशाला में ग्रीन कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ व कांग्रेस नेता पुष्कर राज जैन ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया । बेहड़ ने कहा कि अग्रवाल महासभा का यह प्रयास सराहनीय है और पिछले कई वर्षों से अग्रवाल महासभा के पदाधिकारी ऐसे शिविरों का आयोजन करते हैं, जिसका लाभ आम जनमानस को मिलता है। पुष्कर राज जैन ने कहा कि अग्रवाल महासभा द्वारा पुलिस के सहयोग से पिछले दस वर्षों से की ओर से ग्रीन कार्ड शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। ग्रीन कार्ड के बनने के पश्चात दो पहिया वाहन स्वामियों को वाहन के अन्य कागजातों से निजात मिल जाएगी। अग्रवाल महासभा के जिला अध्यक्ष विनीत जैन ने बताया कि वाहन स्वामी जो अपना ग्रीन कार्ड बनवाना चाहते हैं, उनके वाहनों का पंजीकरण प्रमाण पत्र, वाहन का बीमा प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और दो फोटो आवश्यक है। ग्रीन कार्ड स्थल पर बीमा ,फोटो और फोटो स्टेट की सुविधाएँ भी दी जाएंगी। उन्होंने सभी का आभार जताया। इस दौरान जिला महामंत्री नरेंद्र बंसल, जिला उपाध्यक्ष अमित जिंदल, जिला कोषाध्यक्ष गौरव सिंघल, ताराचंद अग्रवाल, शिव कुमार बंसल, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा। बलराम अग्रवाल, राजकुमार सीकरी, विजय भूषण गर्ग, महेंद्र गोयल सहित तमाम लोग मौजूद थे।
Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »