Friday, March 14, 2025

नगर निगम में सेवा पखवाड़ा की शुरूआत स्वच्छता की शपथ से हुई

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नगर निगम में सेवा पखवाड़ा की शुरूआत स्वच्छता की शपथ के साथ की गयी। इस मौके पर स्वच्छता को लेकर शहर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर नगर निगम में बारिश के बीच मेयर रामपाल सिंह ने उपस्थित सम्मानित पार्षद गणों एवं नगर निगम के अधिकारियों को स्वच्छता कैप पहनाई साथ ही विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राओं एवं वंदे मातरम ग्रुप के युवा साथियों को साफ सफाई रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की शपथ दिलाई गयी। इसके बाद शहर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी। स्वच्छता रैली को मेयर रामपाल सिंह ने रवाना किया।

रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी इस दौरान शहर के लोगों को स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक कियागया। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी राजू नबी आल कर अधीक्षक लता आर्या पार्षद प्रमोद शर्मा विधान राय सुशील चौहान जितेंद्र यादव भुवन गुप्ता राकेश सिंह गिरीश शर्मा वंदे मातरम ग्रुप के लीडर संजय कुमार एवं उनकी टीम रविंद्र नेगी शुभम पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Read more

Local News

Translate »