Friday, December 19, 2025

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा नैनीताल जनपद का यह गांव, दहशत में ग्रामीण

Share

भोंपूराम खबरी,कालाढूंगी। कोतवाली की कोटाबाग चौकी की ग्राम सभा पतलिया-गाजा में अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया। यहां अज्ञात युवक ने सड़क किनारे खड़ी हुंडई कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में नैनीताल जिले के कोटाबाग में ग्राम सभा पतलिया-गाजा में सड़क किनारे खड़ी हुंडई कार संख्या यूके 04 के 2997 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कई राउंड गोलियां झोंक दी। इस घटना के बाद मौके पर 12 बोर का एक खाली कारतूस भी बरामद हुआ है, जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि फायरिंग हुई है। एक के बाद एक गोली चलने की आवाज से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों में छुप गए।

बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला युवक वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों में डर और अफरा-तफरी का माहौल देखते हुए तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद कालाढूंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने मौके पर बारीकी से निरीक्षण किया गया है। कार पर फायरिंग के निशानों की जांच की जा रही है, वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है कि फायरिंग के पीछे कोई पुरानी रंजिश थी या फिर यह किसी और आपराधिक घटना से जुड़ा मामला है। कोटाबाग पुलिस चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह राणा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सूत्रों के अनुसार कार में कुछ लोग मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »