भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। एसएसपी डीएस कुंवर ने जिले में 12 निरीक्षक और उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। रुद्रपुर कोतवाली का कार्यभार विक्रम राठौर और बाजपुर कोतवाली का चार्ज निरीक्षक रमेश तनवार को दिया गया है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कई निरीक्षक और उप निरीक्षकों के तबादले किए है। पुलिस लाइन से निरीक्षक मनोज रतूड़ी को कोतवाल काशीपुर, काशीपुर में तैनात निरीक्षक जीबी जोशी को पुलिस लाइन, पुलिस लाइन से निरीक्षक रमेश तनवार को कोतवाल बाजपुर, कोतवाल रुद्रपुर विजेंद्र शाह को कोतवाल गदरपुर का चार्ज दिया गया है। जबकि पुलिस लाइन से निरीक्षक विक्रम राठौर को रुद्रपुर कोतवाल बनाया गया है, इसके अलावा साइबर सेल प्रभारी उमेश मलिक को थानाध्यक्ष पंतनगर, थानाध्यक्ष पंतनगर मदन मोहन जोशी को एसआइटी पुलिस कार्यालय, ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष विनोद फर्त्याल को एसएसआई जसपुर का चार्ज दिया गया है। गदरपुर थानाध्यक्ष सतीश चंद्र कापड़ी को एसएसआई रुद्रपुर, थानाध्यक्ष नानकमत्ता योगेश कुमार को एसएसआई सितारगंज, पुलिस लाइन से एसआई कृष्ण चंद्र आर्या को थानाध्यक्ष नानकमत्ता बनाया है। साथ ही पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक धीरेंद्र कुमार को निरीक्षक ट्रांजिट कैंप की जिम्मेदारी दी गई है।