
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रोडवेज के आसपास वर्षो से बसे हुए छोटे दुकानदारों को हटाने का विरोध करते हुए, असंगठित कामगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने भाजपा पर व्यवसायियों को उजाड़ने का आरोप लगाया।

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि छोटे दुकानदारों और रेहड़ी वालों को उजड़ने नहीं दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि 2014 में बने कानून के तहत छोटे दुकानदारों को नहीं हटाया जा सकता है ।उन्होंने छोटे व्यापारियों के हक़ के लिए पार्टी द्वारा पुरजोर संघर्ष की बात कही। ताकि किसी भी व्यवसायी पर आजीविका का संकट न आये ।