16.2 C
London
Saturday, July 27, 2024

सरकारी दफ्तरों की सड़के बनी पार्किंग स्थल 

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी , रुद्रपुर। जिला मुख्यालय में स्थित सरकारी दफ्तरों के बाहर की सड़कें फिर से पार्किंग स्थलों में तब्दील हो रही है। जिससे विकास भवन या कलक्ट्रेट जाने वाले लोगों को तकलीफ का सामना करना पड़ता है।

पंचायत भवन, जिला सेवायोजन और मुख्य चिकत्सा अधिकारी जैसे कार्यालय होने के बावजूद यहां गाड़ियों का जमावड़ा बना रहता है। जिसकी असल वजह कार्यालयों के बाहर लगे मांस परोसने वाले भोजन के ठेले है ।

कुछ दिनों पूर्व आपने अपने न्यूज पोर्टल भोंपूराम खबरी  में खबर प्रकाशित होने के बाद और कोरोना की दूसरी लहर के बीच यहां हुए अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा हटाया गया था। लेकिन यहाँ बुलंद हौसलों के बीच इन ठेली वालों ने एक बार फिर से सरकारी दफ्तरों के बाहर अतिक्रमण कर लिया गया है। मौजूदा समय में आसपास के इलाको के अलावा सिडकुलकर्मी भी यहां आते-जाते रहते है। यही नहीं कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बढ़ती भीड़ के और कोरोना नियमों की अनदेखी आसपास के लिए खतरे का सबब है। सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने बताया कि ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है और सितंबर के पहले सप्ताह में इन पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »