भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। लुधियाना से बिहार जा रहे मजदूरों को कल से भूखे प्यासे कैद कर RTO ने बस को सीज करके सैकड़ो मजदूरों को मंगलवार दोपहर 12 बजे से रखा हुआ था 24 घंटे से बुरा हाल था मजदूरों की फिर सूचना मिलने पर असंगठित कामगार कांग्रेस उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा और असंगठित कामगार कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने आज मौके पर वहां पहुंचकर रूद्रपुर कोतवाल व RTO ऑफिस रुद्रपुर जा कर उनकी समस्याओं से अवगत कराया , बमुश्किल उनको वहां से छुड़ा कर बस को बिहार के लिए रवाना किया ! मजदूरों ने जाते हुए असंगठित कामगार कांग्रेस उत्तराखंड की पूरी टीम का धन्यवाद किया और उनके सम्मान में सीपी शर्मा जिंदाबाद ओर मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाए !