14 C
London
Saturday, July 27, 2024

वंचित छात्राओं को मिलेगा गोरा देवी कन्या धन योजना का लाभ

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता विकास शर्मा के प्रयासों से गोरा देवी कन्या धन योजना का लाभ 2015-16 और 2016-17 की वंचित छात्राओं को भी दिये जाने की घोषणा पर सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने विकास शर्मा के कार्यालय पहुंचकर उनका स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। बता दें बीती 13 जुलाई को गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभ से वंचित छात्राओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ भाजपा नेता विकास शर्मा को सौंपकर सत्र 2015-16 एवं 2016-17 की वंचित छात्राओं को योजना का लाभ दिलाये जाने की मांग की थी। जिस पर विकास शर्मा ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बात कर वंचित छात्राओं को योजना का लाभ दिलाने का आग्रह किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने सत्र 2015-16 एवं 2016-17 की वंचित छात्राओं को योजना का लाभ दिलाये जाने की घोषणा कर दी है। सीएम की इस घोषणा से प्रदेश की हजारों छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। सीएम की इस घोषणा पर सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की कई छात्राओं ने वर्षा सागर के नेतृत्व में विकास शर्मा के कार्यालय पहुंचकर उनका स्वागत करते हुए सीएम तक बात पहुंचाने पर उनका आभार व्यक्त किया और मुख्यमंत्री धामी का भी आभार व्यक्त किया। इस दौरान विकास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर समस्या को लेकर गंभीर हैं। खासकर युवाओं की समस्याओं पर वह तुरंत एक्शन ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि धामी सरकार में जनसमस्याओं की अनदेखी नहीं होगी। इस अवसर पर राखी, सिमरन, नंदनी, नीरू, प्रीति, सोनिका, पुष्पा, राहिन, सोनम आदि सहित कई छात्राएं थी।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »