भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। अफगानिस्तान में चल रही राजनीतिक अस्थिरता के बीच उधम सिंह नगर प्रशासन ने भी पड़ोसी मुल्क में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के प्रयास तेज कर दिए हैं। जिलाधिकारी व एसएसपी कार्यालय से इस बाबत सूचना जारी कर दी गयी है।
शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद के नागरिक वर्तमान में अफगानिस्तान में हैं। उनको वापस लाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट नरेश दुर्गापाल ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा हैं कि यदि जनपद में किसी के परिवार का कोई भी व्यक्ति, सदस्य या रिश्तेदार अफगानिस्तान में है तो वह इस संबंध में नागरिक का नाम, पता, मोबाइल नम्बर, पासपोर्ट नंबर इत्यादि आपातकालीन नंबर 112 पर तत्काल सूचना दें। जिससे अफगानिस्तान मैं रह गए नागरिकों को सुरक्षित निकालने की आवश्यक कार्रवाई की जा सकेl