Saturday, March 22, 2025

आठ स्थानों पर किया गया कोविड टीकाकरण 

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  शहर में आठ स्थानों पर कोविड रोधी टीके लगाए गए। सभी टीकाकरण शिविरों पर सुबह से ही लोगों को वैक्सीन लगाई गयी। इस दौरान 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को दोनों डोज का टीका लगाया गया।

कोरोना से बचाव के लिए स्एवास्थ्य विभाग की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को आठ स्थानों पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लुकास टीवीएस, सब्जी मंडी, पीएस कुरैया, मेडिकल कालेज, रम्पुरा कटोरी देवी मंदिर, संतोषी माता मंदिर, जूनियर हाई स्कूल गांधी कॉलोनी और गुरूकुल स्कूल ट्रांजिट कैंप में वैक्सीन लगाई गई। टीकाकरण शिविर में 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों का टीकाकरण किया गया। लोगों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी टीकाकरण शिविर में ही मुहैया कराई गई। सभी आठ केंद्रों में कोविशील्ड का टीका लगाया गया। जबकि किसी केंद्र पर कोवैक्सीन का टीका नही लगाया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र मलिक ने बताया कि  शहर को कोरोना मुक्त बनाने के लिए हर व्यक्ति को टीकाकरण करवाना आवश्यक है ।

Read more

Local News

Translate »