Sunday, April 27, 2025

योग दिवस पर विभिन्न जगहो पर हुए योग कार्यक्रम

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। प्रदेश भर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सादगी के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने घर पर ही योगाभ्यास कर कोरोना महामारी से बचाव के लिये योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संदेश दिया। वही इस दौरान शहर में विभिन्न जगहो पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।
आदर्श कॉलोनी स्थित महावीर वाटिका में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल सहित उत्तरी मण्डल अध्यक्ष राकेश सिंह एवं किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनिल चैहान सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने योग कार्यक्रम में भाग लेते हुए योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाये जाने का संदेश दिया। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि योग एवं आयुर्वेद को अपना कर एक स्वस्थ एवं संतुलित जीवन बनाया जा सकता है उन्होंने कहा कि योग अनुशासन और समर्पण है इसका पालन हमें जीवन भर करना चाहिए।
सिटी क्लब में आयोजित योग एवं ध्यान शिविर में योग के फायदे बताए गए। मुख्य अतिथि मेयर रामपाल ने लोगों के स्वस्थ और निरोग होने की कामना की। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने की आदत डालें।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राजेश ग्रोवर, मंडल अध्यक्ष उत्तरी मंडल रुद्रपुर राकेश सिंह, पवन जिंदल, हरजीत खुराना, सुभाष नारंग, बजरंग गर्ग, हरीश पसरीचा, सिद्धनाथ, भारत कुमार ,हर्मेन्द्र चैहान, यशपाल गुलाटी, नरेश राजपूत, राजेश सिंह, सोनू सेतिया, राजकुमार नागपाल, अजय नारायण सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Read more

Local News

Translate »