Thursday, July 10, 2025

मानसून में अलर्ट रहे निचले इलाकों के किसान

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में मानसून जल्द ही दस्तक देने वाला है | जिसे देखते हुए जिले के किसानों को भी मानसून से निपटने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए | ऐसे में जिला उधान विभाग ने मैदानी व निचले इलाकों के किसानों के लिए मानसून को लेकर अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटो में प्रदेश के अंदर मानसून के आरंभ होने का अनुमान है।

मानसून के आने से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसके चलते सतही फसलों को नुकसान होने की संभावना बनी रहती है | जिला उद्यान अधिकारी हरीश चंद्र तिवारी ने बताया कि 40 से 50 एमएम की बारिश के बाद लौकी, कद्दू, शिमला मिर्च और अदरक जैसी फसलों को नुकसान हो सकता है। जिला उद्यान अधिकारी के मुताबिक किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए जल निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सहायता और परामर्श के लिए किसान अपने नजदीकी विकास खंड में भी संपर्क कर सकते है |

Read more

Local News

Translate »