भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसएसपी की अध्यक्षता में जनपद के सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक पुलिस कार्यालय में आयोजित की गई। मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को एसएसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया गया कि धीरे-धीरे कोरोना कर्फ़्यू हट रहा है और लोगों का आवागमन बढ़ रहा है। ऐसे में जनपद में चोरी, लूट, चैन स्नेचिंग,वाहन चोरी व अन्य अपराध बढ़ सकते हैं, इन अपराधों में पूर्णतः अंकुश लगाना जरूरी है। कहा कि क्षेत्र में जो भी बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति आता है उस पर नज़र रखी जाए व थाना क्षेत्र में आने का कारण पूछा जाए तथा संदिग्ध व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन भी किया जाए। इनके अलावा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर पर नज़र भी रखी जाए। वही उन्होंने साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित भी किया। कहा कि साइबर अपराध से संबंधित मामलों की विवेचना में विवेचक स्वयं बाहरी राज्यों में जाएंगे व अपराधियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी अनिवार्य रूप से करें। कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण पैरोल पर आए अपराधियों की निगरानी की जाए तथा उनकी रेंडम चेकिंग भी की जाए। ट्रैफिक, नशा, साइबर व महिलाओं संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही की जाए। वही लापरवाह थानाध्यक्षों पर तत्काल कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी। साथ ही कहा कि विवेचक के ट्रांसफर या अवकाश में जाने पर जांच किसी अन्य विवेचक को स्थानांतरित करेंगे। रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए हेलमेट, तीन सवारी व शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग कर प्रभावी कार्रवाई की जाए। मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी क्राईम मिथिलेश सिंह, सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।