
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने ग्राम सम्पतपुर में भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया। भ्रमण के दौरान विधायक ठुकराल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम सम्पतपुर के मुख्य मार्ग एक किलोमीटर का राज्य योजना के अंतर्गत विधायक कोटे से निर्माण किया जायेगा।

उन्होंने संपतपुर की नालियों का निर्माण मनरेगा के माध्यम से और गांव में मंदिर तक सीसी सड़क निर्माण विधायक निधि से कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना पर नियंत्रण लगाने के साथ साथ विकास कार्यों को भी तेजी से धरातल पर उतार रही है। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ साथ अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाने के प्रयास में जुटी है। इस दौरान सरिता चैधरी, पुरूषोत्तम छाबड़ा, लम्बा खेड़ा ग्राम प्रधान विक्रम सिंह, परशुराम सैनी, नरेश सैनी, सुनेहरी, लज्जावती, बीना, किरन, हरवती, मुन्नी, छनमती, माया, विमला, बिंदिया, इन्दु, दिव्या, पूनम, मीना, पिंकी, अंजू, सुनीता, मिथलेश, परशुराम सैनी, महेश सैनी आदि मौजूद थे।