भोंपूराम खबरी,दिनेशपुर। आनन्द खेड़ा के तत्वावधान में दो दिबाशिय मह नाम संकीर्तन के साथ मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओ ने तबला और हारमोनियम के साथ कलश यात्रा निकली। वही रात्रि में अधिवास के बाद संकीर्तन माह नाम शुरू होगा। इस दौरान भक्त हरे कृष्णा हरे रामा संकीर्तन में झुम उठे। वही बिशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया।
आनंद खेड़ा एक राधा कृष्ण मंदिर स्थित में दो दिबाशिय मह नाम संकीर्तन के साथ मेले का आयोजन भी किया गया। इस दौरान महिलाओं ने मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर गाँव के विभिन्न स्थानों से शीतला घाट पहुची। जहां से कलश में जल भरकर राधा कृष्ण मंदिर में रखा। वही रात्रि गुरुबार से अधिबास के साथ पूजा अर्चना शुरू हो गया हैं। इस दौरान माह नाम संकीर्तन आज प्रातः 6 बजे से शुरू हो गया हैं। देश प्रदेश से आये पार्टिओ ने भाग लेंगे। संकीर्तन में 16 प्रहर में सभी सांप्रदाय के दाल भाग लेंगे। डालो ने हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे रामो हरे रामो रामो रामो हरे हरे भजनों से पुरे छेत्र हरेमाय हो जायेगा। इस दौरान महिलाओ ने शंख ध्यनि, उलू उलू, वरोण कूल्हा व धुप आरती से महिलाओ ने सभी सम्प्रदाय का सवागत किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह, अमरेश राय, नूपुर हालदार, सपना व्यापारी, पूनम राय, लखिकान्त मुखर्जी, प्रदीप मलंगी, जनार्धन मलंगी, जगदीश बाबली, कृष्णा व्यापारी, सुसर्शन बिस्वास, मनोज व्यापारी, निताई व्यापारी, ज्योतिष हालदार, केतु सरकार, मिर्नल व्यापारी, नारायण हालदार आदि लोग मौजूद थे।