भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नगर के वरिष्ठ पत्रकार डीके द्विवेदी का 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया। द्विवेदी बीते लम्बे समय से बीमार चल रहे थे।सुबह उन्होंने हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। काशीपुर मार्ग स्थित द्विवेदी के पैतृक गाँव भगवानपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। द्विवेदी अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। शहर के पत्रकारों ने द्विवेदी के निधन पर शोक जताया है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला कार्यालय पर एक शोक सभा आयोजित की गयी व पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मिक शांति को प्रार्थना की। वहीं कुमाऊँ युवा प्रेस क्लब, मीडिया ग्रुप, प्रेस क्लब आदि तमाम संगठनों ने भी द्विवेदी के निधन को पत्रकार जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया। शोक प्रकट करने वालों में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संरक्षक सुरेन्द्र गिरधर, राजकुमार फुटेला, फणीन्द्र गुप्ता, नाहिद खान, जिलाध्यक्ष राजीव चावला, आकाश आहूजा, कंचन वर्मा, एसपी अरोरा, सुनील राणा, मुमताज अहमद, सोमपाल, करमजीत चाना, मनीष आर्या मोंटी, अर्शी खान, निखिल मिश्रा, रमेश चंद्रा, सुशील चौहान, रंजीत कुमार, ललित शर्मा, के पी गंगवार, शाहिद खान, मनीष कश्यप, अजय चड्डा, विशाल कोली, सौरभ गंगवार, गुरबाज सिंह, जुबैर मलिक, बबलू पाल, दिव्य आलोक शर्मा, अनुराग पाल, उस्मान अली समेत अन्य पत्रकार शामिल थे।