Thursday, July 10, 2025

पेट्रो मूल्य वृद्धि के खिलाफ रस्सी से खींचीं बाइकें

Share

भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर।ट्रांजिट कैम्प में कांग्रेसजनों का जोरदार प्रदर्शन ट्रांजिट कैंप गोल मढ़ैया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिलीप अधिकारी और युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मोनू निषाद के नेतृत्व में बढ़ती हुई पेट्रोल की कीमतों के खिलाफ मोटरसाइकिलों को रस्सियों से खींचकर विरोध प्रदर्शन किया।श्री अधिकारी ने कहा है कि आज केंद्र सरकार हर चीज में जीएसटी लगा रही हैं मगर तेल कंपनियों के मालिकों अंबानी व अदानी को फायदा पहुंचाने के नियत से किसी भी तेल कंपनियों को जीएसटी के दायरे में नहीं लाया गया है। जिस कारण आज डीजल और पेट्रोल की कीमतों में दिनोंदिन वृद्धि होती जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा सरकार गठित हुई है पेट्रोल और डीजल के दाम कांग्रेस शासन की कीमतों से लगभग दोगुनी हो चुकी है। उन्होंने कहा सरकार अपनी कमाई को लेकर मदमस्त है।जबकि आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि से रोडवेज की बस और किराया भी बढ़ गया है। घरेलू गैस सिलेंडर का रेट बढ़ गया है। लोगों को अपनी सुविधानुसार मोटरसाइकिल स्कूटर चलाना भारी पड़ गया है। सरकार यदि पेट्रोलियम पदार्थो को जीएसटी के दायरे में ले आए तो पेट्रोल ₹70 और डीजल ₹ 60 रसोई गैस ₹500 में मिलना चालू हो जाएगा। परंतु सरकार को कोई चिंता नहीं है। गरीब जनता परेशान है। मोनू निषाद ने कहा है कि आज गरीब लोग मोटरसाइकिल चलाने से वंचित हो रहा है। क्योंकि कारपोरेट जगत की सरकार है उन्हें कारपोरेट की दुनिया को अमीर बनाना है गरीब लोगों से कोई लेना-देना नहीं। जिस कारण आज आम जनता को वाहन में पेट्रोल और डीजल डलवाना भारी पड़ रहा है। यदि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में नहीं लायेगी तो सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा। एक देश में दो कानून नहीं हो सकते है। यदि जीएसटी लगा रहे तो सब में लगाएं वरना जीएसटी सब में से हटा दें। इस दौरान कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह राणा कांग्रेस नगर महामंत्री अर्जुन विश्वास, रोबिन विश्वास, विजय मंडल, उमा सरकार, मोनिका ढाली, संजीव दत्ता, रंजीत राणा, विश्वजीत मंडल, रतन मंडल, संजीव रस्तोगी, मानस बैरागी, छोटे लाल शर्मा, विपिन रस्तोगी, महेंद्र पाल, हरप्रसाद, देव कुमार, अंगद भारद्वाज, अन्नू, शिवलाल, रतनदीप व हर्षित सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »