14.6 C
London
Monday, September 16, 2024

छतरपुर-भूरारानी मार्ग को एक्सीडेंटल जोन बनाए जाने की मांग की

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। छतरपुर-भूरारानी मार्ग पर लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए ग्रामीणों ने इस मार्ग को एक्सीडेंटल जोन घोषित करने की मांग की। ग्रामीण पिछले काफी समय से इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने की मांग भी कर रहे है। लेकिन अभी तक उनकी रोक नही होने से यहाँ दुर्घटनाओं का डर बना हुआ है। शनिवार को उनका गुस्सा उस समय और फूट गया जब शुक्रवार देर रात क्षेत्र की 78 वर्षीय सरिता अपने बेटी के घर जा रही थी। तो ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इसको लेकर ग्रामीणों ने तीन गॉव छतरपुर, धर्मपुर और फौजी मटकोटा की पंचायत बुला ली। पंचायत की सूचना पर जिला और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसडीएम विशाल मिश्रा, सीओ सिटी अमित कुमार, सीओ यातायात भूपेन्द्र सिंह भंडारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए और पंचायत में शामिल लोगों को समझाने लगे। लेकिन ग्रामीण भारी वाहनों की इस मार्ग पर रोक लगाने की मांग करने लगे। काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और प्रशासन की टीम के साथ निरीक्षण कराते हुए अतिक्रमण द्वारा कराये गये अतिक्रमण को दिखाने लगे। ग्रामीणो ने बताया कि अतिक्रमण की वजह से सड़क मार्ग संकरा हो गया है और बाइक और पैदल चलने वाले राहगीरो को भारी वाहनो की आवाजाही के समय दिक्कतो का सामना करना पड़ता है तथा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। एसडीएम विशाल मिश्रा ने तत्काल अतिक्रमणकारियों को मार्ग के किनारे से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। साथ ही अतिक्रमण नही हटाने पर प्रशासन द्वारा हटाने की चेतावनी भी दी। इसके अलावा यातायात टीम ने भूरारानी गेट व रेलवे फाटक के पास बेरियर लगाने का आश्वासन दिया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर अतिक्रमित की जगह को चिन्हित किये जाने को भी कहा। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश परिहार, गुलाब सिंह सिरोही, हरीश भट्ट, ज्ञान सिंह चैहान, पुष्पेन्द्र सिंह, संजू सिंह सिरोही, अजय सिंह, गिरधर सिंह, दिनेश पंत, मनोज चैबे, प्रेम मौर्या, अरविंद मौर्या, नरेन्द्र सिरोही, सुखदेव सिंह, जस्सा सिंह आदि थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »