

भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में आगामी 01 अप्रैल से 15 मई तक गेंहू खरीद से संबंधित क्रय केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं एवं तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने सम्बन्धित अधिकारियों व किसान प्रतिनिधियों को गेहूं क्रय किये जाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

आयोजित बैठक में जिलाधिकारी राजगुरु ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि किसानों की सूची 20 मार्च तक संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे समय से किसानों की सूची को पोर्टल पर अपलोड किया जा सकें। कहा कि किसानों की आवश्यकतानुसार गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित करें। जिनमें 25 मार्च तक पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराये। जिससे खरीद के समय बारदाने की कमी न हो। इसके अलावा तोल कांटा भी निर्धारित स्थान पर लगवा दे। साथ ही कर्मचारियों की ड्यूटी, सुविधा, भंडारण की व्यवस्था, पानी, शौचालय, विद्युत एवं कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था इत्यादि समय से पूर्ण कर ले। उन्होने कहा कि क्रय केन्द्रों में कोई भी अनियमितता पायी गयी तो संबंधित के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस अवसर पर आरएफसी ललित मोहन रयाल, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिला पूर्ति अधिकारी जय किशन, संयुक्त मजिस्टेªट गौरव कुमार, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, मुक्ता मिश्रा, विवेक प्रकाश, जिला प्रबन्धक यूसीएफ हेम चन्द्र, डिप्टी आरएम वेद प्रकाश धुलिया, जीएम मण्डी समित पारितोष वर्मा, जिला सहायक निबंधक सहकारिता हरीशचन्द्र खण्डूरी, किसान जलजीत सिंह रंधावा, स. कर्म सिंह पड्डा, ठा. जगदीश सिंह आदि उपस्थित थे।