भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।सीनियर और जूनियर पुरुष नेेशनल हैंंडबॉल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़यों का ट्रायल लिया गया। जिसका आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में हैंडबाल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा किया गया।
स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में आयेजित ट्रायल में राज्य के विभिन्न जिले से आए कई खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सीनियर पुरुष वर्ग के चयनित खिलाड़ियों मेंअंकित, ऋषभ, कमल कुमार, गोविंद सिंह परिहार, ऋतिक, मुकेश विश्वास, मनोज बिष्ट, अमित देवरानी, गणेश धपोला, कमल कुमार, दीपक कुमार, अंकित रावत, देवेंद्र सिंह, कौशल परिहार, अभिषेक परिहार मुख्य और पवन, मनोज कोरंगा, सूर्य प्रताप और अंकित कुमार रिज़र्व के तौर पर इंदौर में होने वाले 49वे हैंडबॉल चैम्पियनशिप में शामिल होंगे।
जूनियर पुरुष वर्ग में राजा बाबू, विशाल राजबहादुर, शिवा विश्वास, योगेश, राहुल, कृष्णा ठाकुर, सौरभ कुमार सागर, गोविंद सिंह राणा, अभिषेक कुमार, विक्रम सागर, धीरज सिंह मेहता, अजय मंडल, तरुण सिंह बैथयाल, पवन नागरकोटी, नवनीत कुमार यादव,बृ जेश सिंह मुख्य खिलाड़ियों में और तपस मंडल, गौरव कुमार, अभिषेकपंवार और दिव्यांशु आर्या रिज़र्व रूप में दिल्ली में होने वाली 43 वी हैंडबॉल चैंपियनशिप में शामिल है। हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने चयनित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके खेल को सराहा और चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद भी जताई।वहीं जिला खेल अधिकारी रशिका सिद्दकी ने खिलाड़ियो की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस दौरान सी के जोशी, मृत्युंजय, आँचल कटारिया, रघु रावत, दिनेश कुमार, कविता आर्य, मनीष पंत, नीतीश कुमार आदि मौजूद रहे।