भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में सीएसआर के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न औद्योगिक इकाईयों द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होने संबंधित औद्योगिक संस्थाओं से सीएसआर के तहत अब तक किये गये कार्यो की विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि इसके तहत जिनके द्वारा अभी तक कार्यो प्रारम्भ नही किया गया है, वह निर्धारित एसओपी के तहत शीघ्र कार्य प्रारम्भ करें। साथ ही संबंधित विभाग से सम्पर्क कर एमओयू की आवश्यक कार्यवाही करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, एसीएमओ डा. अविनाश खन्ना, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, उप शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी व विभिन्न औद्योगिक इकाईयो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।