भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।भाईचारा एकता मंच द्वारा आयोजित नारी सम्मान समारोह में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भाईचारा एकता मंच ने स्मृति चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर की प्रमुख बिल्डर व समाज सेविका प्रिया शर्मा को तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा नेत्री राजकुमारी गिरी व मोनिका गुप्ता, कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा, डॉ तनुजा सिन्हा, ममता नारंग, नीलम कांडपाल, माही सकलानी, शिक्षिका गायत्री पांडे, किरण राठौड़, डॉ मीणा अधिकारी सहित दर्जनों महिलाओं को भाईचारा एकता मंच ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भाईचारा एकता मंच एक गैर राजनीतिक संगठन है और महिलाओं के हित में काम करता है। इस मौके पर प्रिया शर्मा ने कहा कि महिला को महिमामंडन की नहीं, स्त्री-सुलभ शालीनता के साथ स्वतंत्र सोच, स्वतंत्र व्यक्तित्व और ज़रा आक्रामकता की ज़रुरत है। स्त्री का जीवन कैसा हो, इसे तय करने का अधिकार स्त्री के सिवा किसी और को नहीं है। मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा कि सृष्टि को चलायमान रखने वाली नारी शक्ति का सम्मान जरूरी है। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में अवतार सिंह बिष्ट, रामपाल धनकर, जिला अध्यक्ष सुमन पंत, प्रवीण खान, सायला खातून, शीला चौधरी, बबली रस्तोगी, रिंकू यादव, नूरजहां तैयब, निशा, रश्मि रस्तोगी, सुशील रस्तोगी, अलका गंगवार, रेखा गंगवार, अनीता, संगीता, गीता, हेमलता शर्मा, नेहा, रेनू, मीना, रश्मि रस्तोगी सहित भाईचारा एकता मंच की सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजीव चावला द्वारा किया गया।