16.2 C
London
Saturday, July 27, 2024

19वें एशियाई गेम्स के लिए भारतीय जु–जित्सू टीम में कमल सिंह हुए चयनित

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। 19वें एशियाई गेम्स, होंगझाऊ, चीन के लिए भारतीय जु–जित्सू टीम में उत्तराखंड राज्य के कमल सिंह को जगह मिली है। 19वें एशियाई गेम्स के लिए चयनित आठ पुरुष व आठ महिला सहित कुल16 सदस्यीय टीम का सिलेक्शन हुआ है। जिसमें से दो खिलाड़ी नव्या पांडे व कमल सिंह उत्तराखंड से है।

जानकारी देते हुए कमल सिंह के कोच व जिला जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर (रजि) के महासचिव सिहान ऋषि पाल भारती ने बताया कि दिनांक 20 जून 2023 को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम, हल्द्वानी में जु–जित्सू एशोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रेंशी विनय जोशी व महासचिव सेंसेई अमित अरोरा के दिशा निर्देशन में भारतीय जु–जित्सू टीम का चयन ट्रायल किया गया। जिसमें 16 सदस्यीय भारतीय टीम में 8 पुरुष एवं 8 महिलाओं का चयन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ की ज्वाइंट सेक्रेटरी व बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अध्यक्ष प्रोफेसर अलकनंदा अशोक, कु. वि. वि. क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, डीएसओ नैनीताल रसिका सिद्दीकी, भारत भूषण चुग, ललित कर्नाटक, देवेंद्र रावत, विनोद लखेरा, जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी विजेंद्र खरसोदिया, सिराज अहमद, पावन सिरोही, कन्हैया लाल, राष्ट्रीय रेफरी आकाश राठौर सहित सभी ने संयुक्त रूप से सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी। और आगे कोच भारती ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ियों को भारतीय जुजित्सू संघ द्वारा एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन के लिए नेशनल कैंप आयोजित किया जाएगा।

कमल जु–जित्सू खेल के ने–वाजा इवेंट के बेहतरीन खिलाड़ी है। जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर 4 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक, 2 कांस्य पदक, साउथ एशियन जुजित्सू प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक प्राप्त किए। जिसके बाद जिनका चयन वर्ष 2021 में ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) द्वारा अधिकृत जु–जित्सू इंटरनेशनल फेडरेशन (जेजेआईएफ) व जु–जित्सू एशियन यूनियन (जेजेएयू) के नेतृव में आबू धाबी, दुबई में आयोजित हुई पांचवीं एशियन जुजित्सू चैम्पियनशिप में नौ वीं रैंक एवं वर्ष 20223 में बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित हुई सातवीं एशियन जुजित्सू चैंपियनशिप में 17वीं रैंक प्राप्त की।

कोच भारती ने कहा कि कमल सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है उसके बावजूद भी उसने अपना हौसला नहीं खोया और अपने खेल के दम पर आज एशियन गेम्स के लिए भारतीय जुजित्सू टीम में शामिल होकर राज्य का नाम रोशन किया है।

पिछले दिनों बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित हुई सातवीं एशियन जुजित्सू चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए कमल सिंह को आर्थिक रूप से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन जहां अनेकों सामाजिक संस्थाओं, पदाधिकारियों, राजनेताओं से मदद की गुहार लगाई गई। किसी के भी द्वारा कोई मदद नहीं दी गई। जिसके बाद कई समाचार पत्रों के माध्यम एवं पोस्टर के द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र के अभिभावकों एवं जनता से मदद मांगी गई जिन्होंने अपनी ओर से चंदे के रूप में मदद दी। जिसके बाद प्रतियोगिता का आधा शुल्क जमा हुआ और शेष धनराशि के लिए कर्ज लेकर भेजा गया। कमल की इस उपलब्धि पर राज्य के तमाम खिलाड़ियों के बीच खुशी का माहौल है। चयनित होने के बाद कमल को सोशल मीडिया एवं व्यक्तिगत रूप से बधाइयां दी जा रही हैं।

इस मौके पर जिला जुजित्सू संघ के समस्त पदाधिकारी, भारत भूषण, सिहान किशोर सिंह, सेंसेई जॉनी हीराम तिग्गा, सेंसेई शोभा तिग्गा, शंकर सिंह बसेरा, राजीव राना, डॉ. कमला भारद्वाज, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, कैनेथ लाल, शिव चरण, बलवंत सिंह, वसीम खान, मिंटू सैनी, मुकेश सैनी, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र सिंह, यतेंद्र कुमार, विजेंद्र चौधरी, प्रो. डीडी जोशी, नीतीश कुमार, सतनाम चावला, एजे बटसर, साधना बटसर, रघु रावत, अमन सिंह, विकास कुकरेजा, शैलेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह विर्क, शेखर सक्सेना, चेतन धीर, जसविंदर सिंह, अपूर्व सिंह, प्रेम चौहान, अमन सिंह,  सहित अनेकों खेल प्रेमी जनता व विभिन्न संगठनों ने बढ़ाई दी।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »