2.3 C
London
Tuesday, January 21, 2025

हिन्दुस्तान जिंक की इकाई पंतनगर मेटल प्लांट क्वालिटी काॅन्सेप्ट अवार्ड 2020 से सम्मानित

- Advertisement -spot_img
spot_img

रूद्रपुर। हिन्दुस्तान जिंक की इकाई पंतनगर मेटल प्लांट को क्वालिटी फाॅरम आॅफ इण्डिया (क्यूसीएफआई) द्वारा क्वालिटी काॅन्सेप्ट अवार्ड 2020 पर आयोजित 34वें नेशनल कन्वेंशन में पार एक्सीलेन्सी अवार्ड  एण्ड एक्सीलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

क्वालिटी काॅन्सेप्ट अवार्ड के लिए हिन्दुस्तान जिंक की इकाई पंतनगर मेटल प्लांट की तीन टीमों -टीम वारियर, टीम ज्यान्ट्स एण्ड टीम आविष्कार ने भाग लिया था। इन टीमों ने इन पुरस्कारों को दो श्रेणियों में हासिल किये है। ‘पार एक्सीलेन्स अवार्ड’ टीम ज्यान्ट्स को मिला जिसमें सदस्य भारतेन्दु सिंह, अतुल शर्मा, गौतम सिंह, कैलाश जोशी, कृपाल सिंह, अतुल अग्रवाल, शशांक जोशी और संजय कुमार शामिल थे। टीम वाॅरियर को भी ‘पार एक्सीलेन्स अवार्ड’ मिला जिसमें सदस्य शुभम सौरव, उमेश महतो, प्रवीण रमोला, गोविन्द आधिकारी, अतुल अग्रवाल और शशांक जोशी शामिल थे। वहीं टीम आविष्कार में मोहित कुमार, सजनाथ पासवान, संतोष कुमार यादव, संतोष यादव, महेश कुमार नागले, रवीन्द्र कुमार और शुभम अभिनव सोनी ने ‘ऐक्सीलेन्स अवार्ड’ जीता।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »