भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने ग्राम दानपुर में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में पहुंचकर पूजा अर्चना की और सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही श्री राम बाल कमेटी ने रामलीला के विभिन्न दृश्यों का मंचन भी किया।
इस अवसर पर आयोजकों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल सहित अन्य अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि शारदीय नवरात्र का हिंदू संस्कृति में विशेष महत्व है। नवरात्र पर जगह जगह जागरण एवं दुर्गा पूजा महोत्सवों का आयोजन होने से माहौल भक्तिमय हो जाता है। ऐसे आयोजनों से युवा पढ़ी और बच्चों को भी अपने धर्म और संस्कृति का ज्ञान मिलता है और उन्हें धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है। श्री ठुकराल ने कहा कि मां दुर्गा ने आसुरी शक्तियों का सर्वनाश किया था, दुर्गा पूजा महोत्सव में हम सभी को अपने भीतर की बुरी आदतों का त्याग करना चाहिए तभी दुर्गा पूजा का उद्देश्य सार्थक होगा। इस अवसर पर समाजसेवी संजय ठुकराल, अंकित चंद्रा, ललित सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान पूजा वर्मा, मनदीप वर्मा, राजन कनवाल, विजय वर्मा, चंडिका प्रसाद यादव, रवींद्र वर्मा, ओम प्रकाश, रवि वर्मा, मनीष सिंह, विद्युत भट्टðाचार्य, सुनील वर्मा, राहुल वर्मा, दीपक वर्मा, संजय वर्मा, रोहित वर्मा, भरत रतन, संदीप, अभिषेक यादव, बंटी राजोरिया, संजय राठौर, हैप्पी चौहान, विशाल मेहरा आदि मौजूद रहे।