9.8 C
London
Monday, November 25, 2024

पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा 22 सालों से फरार ईनामी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 22 साल से फरार 10,000 रुपये के ईनामी अपराधी नौशाद को हापुड़ में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। अभियुक्त पर डकैती, चोरी और लूट की वारदातों का आरोप है और उसके खिलाफ उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में कई मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी नैनीताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर ईनामी और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई गई थी। इस अभियान के तहत एसपी सिटी हल्द्वानी, प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी, नितिन लोहनी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक रजत कसना के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने हापुड़ जिले के सिंभावली थाने की टीम के साथ मिलकर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद नौशाद को घायल अवस्था में पकड़ लिया। नौशाद के खिलाफ 10,000 रुपये का इनाम घोषित था और वह पिछले 22 वर्षों से फरार था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:नाम: नौशाद उर्फ नूरा उर्फ नूर मोहम्मद पता: मोहल्ला जमाईपुरा, बक्सर, थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़, वर्तमान पता – निडोली, थाना मसूरी, जनपद गाजियाबाद

बरामदगी:एक अवैध तमंचा, एक जिन्दा और एक खोखा कारतूस (315 बोर) एक मोबाइल फोन मोटरसाइकिल (होण्डा साइन रजिस्ट्रेशन नंबर UP14DY 9282)

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »