14 C
London
Tuesday, October 22, 2024

उत्तराखण्ड सरकार का ब्राण्ड ’’उत्तरा फिश’’ रेस्टोरेंट का डीएम उदयराज सिंह ने किया शुभारम्भ

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने आवास विकास स्थित एचडीएफसी बैंक के निकट मत्स्य विभाग के सहयोग से प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत ’मुखर्जी नगर मत्स्य जीवी सहकारी समिति लि0 जगतपुरा, रूद्रपुर की महिलाओं द्वारा स्थापित उत्तराखण्ड सरकार का ब्राण्ड ’’उत्तरा फिश’’ का फीता काट कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने बधाई देते हुये कहा कि समिति के सभी महिलाएं अच्छे कार्य कर अपनी आमदनी को बढ़ाये और अपने पैरो पर खड़े होकर और लोगों को भी रोजगार से जोड़े। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से स्थापित उत्तरा फिश के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होगें।समिति की अध्यक्ष श्रीमती काकुली सरकार बताया कि हमारे द्वारा फिश मोमों, फिश फिंगर, फिश बाउल, फिश भापा, झींगा मलाई करी, फिश कटलेट, फिश पकौड़ा, झींगा राईस, फिश बिस्कुट सहित विभिन्न फ्रोजन मत्स्य उत्पात तथा ताजा, स्वच्छ, पौष्टिक केमिकल फ्री मछली उपलब्ध करायी जाती है। उन्होने बताया कि फिश क्लोस्क के माध्यम से होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सीबी पाण्डे, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक संजीव कुमार, अमित कुशवाहा, सोनू भण्डारी, रवि सरकार समिति की महिला सदस्य आदि उपस्थि थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »