भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाने लगा है। आईएमडी ने आज से 23 जनवरी तक राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक 18 से 21 जनवरी तक उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। वहीं, 22 और 23 जनवरी को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। 23 जनवरी को सभी जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी। बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठंड चरम पर पहुंच सकती है। इससे लोगों को तमाम परेशानियां भी उठानी पड़ सकती हैं।
चुनाव के दिन बारिश-बर्फबारी
उत्तराखंड में आज सुबह से ही मौसम ने करवट बदली है। आज सुबह से ही आसमान बादलों से ढका हुआ है। सुबह के समय खेतों और सड़कों पर जमकर पाला गिरा हुआ था। बादलों के कारण पाला पिघलने लगा है। मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को पूरे उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। 23 जनवरी को समूचे उत्तराखंड में निकाय चुनाव की वोटिंग होनी है।बारिश और बर्फबारी से चुनाव में खलल पड़ने की संभावना से प्रत्याशी चिंतित हैं। हालांकि प्रशासन ने व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रखी हैं।