भोंपूराम खबरी। रविवार को पूरे देशभर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया गया। इस के तहत जनपद ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प के आशा-आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने भारत सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत सुरक्षित बचपन कार्यक्रम के तहत बाल विवाह को रोकने की शपथ लेते हुए क्षेत्र में रैली निकली। इस दौरान उन्होंने बाल विवाह के प्रति लोगों को भी जागरूक किया। वही इस दौरान सीमा दास ने कहा कि बाल विवाह न केवल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को प्रभावित करता है, बल्कि उनके संपूर्ण जीवन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। उन्होंने बाल विवाह के खिलाफ समूचे क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाकर बाल विवाह मुक्त गांव बनाने और भारत सरकार की बाल विवाह मुक्त भारत की कल्पना को साकार करने का आह्वान किया। इस दौरान सीमा दास, सपना शर्मा, सोनी विभा, गायत्री, रंजना, पूजा, देवायानी,पार्वती सिंह, जानकी, रेनू पपने, नीमा, सुमनविश्कर्मा, मीनू सरकार, गायत्रीवैध, राजगौतम, चित्रानाथ, मंजूरानी, किरन रस्तोगी, मीना हल्दार, पूजा शर्मा, पूनम निषाद, सुधापाठक, शिखादास, ममता, सरिता, दीपा कनवाल, एएनएम दीपा जोशी मौजूदा थे