Sunday, June 15, 2025

हल्द्वानी के होटल कारोबारी की गाजियाबाद में गोली मारकर हत्या

Share

भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी के एक होटल कारोबारी की गाजियाबाद के राजनगर में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में कारोबारी का भतीजा भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की क्लासिक रेजीडेंसी सोसायटी में कार सवार तीन हमलावरों ने होटल कारोबारी 32 वर्षीय राहुल डागर पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। सीने में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहुल का भतीजा 24 वर्षीय आशीष डागर पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल है। घटनास्थल पर मौजूद राहुल के बहनोई ने शोर मचाया तो आरोपी कार लेकर भाग गए।

परिजनों ने कारोबारी के साझेदारों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि राहुल भतीजे आशीष निवासी गांव सिकरोड रविवार की रात करीब 10 बजे एक दुकान में खरीदारी कर रहे थे। तभी तीन से चार हमलावर कार में सवार होकर वहां पहुंचे और अचानक पिस्टल से राहुल डागर पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। करीब चार राउंड फायरिंग की गई। एक गोली राहुल के सीने पर बाई ओर जा लगी और पेट से होती हुई शरीर में फंस गई। दूसरी गोली राहुल के भतीजे के पैर में जा धंसी। घटनास्थल से कुछ दूरी पर मौजूद राहुल के बहनोई अविनाश सिरोही ने शोर मचाया तो कार सवार पिस्टल लहराते हुए भाग गए। घायलों को तत्काल संजय नगर स्थित यशोदा अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। आशीष को सर्वाेदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहुल के बहनोई अविनाश सिरोही ने नंदग्राम थाने में दो भाइयों मनीष चौधरी, नागेंद्र चौधरी और रितेश बिंदल और एक अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया है। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि राहुल डागर और आशीष डागर हल्द्वानी में मनीष चौधरी, उसके भाई नागेंद्र चौधरी निवासी रिचमंड सोसायटी साहिबाबाद और रितेश बिंदल निवासी गार्डेन सिटी के साथ मिलकर शिवा पैलेस के नाम से होटल चलाते हैं। होटल के बिल को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। गोली लगने से राहुल की मौत हो गई है। पैर में गोली लगने से आशीष घायल है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं।

Read more

Local News

Translate »