

भोंपूराम खबरी। गदरपुर तहसील अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में अवैध रूप से विकसित की गई और की जा रही 122 कालोनियां प्रशासन की रडार पर आ गई हैं। प्रकरण में जिलाधिकारी को भेजी गई एसडीएम की रिपोर्ट से कालोनाइजर और प्रापर्टी डीलरों में खलबली मची हुई है।

तहसील गदरपुर के अंतर्गत की जा रही अवैध प्लाटिंग पर एसडीएम ने रोक लगा दी है। इसी कालोनियों में प्लाट खरीदने वाले लोगों के लिए भी यह बड़ी परेशानी का कारण बनने वाला है। प्रकरण में तहसीलदार गदरपुर की जांच आख्या रिपोर्ट के आधार पर छह मई को एसडीएम गौरव पांडेय ने जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर को गदरपुर तहसील अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में विकसित की गई और की जा रही अवैध 122 कालोनियों की स्टेटस रिपोर्ट भेजकर संबंधित प्रापर्टी डीलरों और कालोनाइजरों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की थी।