14 C
London
Tuesday, October 22, 2024

अमेनिटी ने जीता नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। भोपाल में पीपल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित सी०बी०एस०ई० नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता के सातदे दिन अण्डर 14 आयु वर्ग में फाइनल मुकाबला आर्मी पब्लिक स्कूल बैगलुरु एवं अमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर उत्तराखण्ड के बीच खेला गया इस शानदार मुकाबले में अमेनिटी स्कूल रुद्रपुर ने आर्मी पब्लिक स्कूल को दो एक से हराकर सी०बी०एस०ई० नेशनल फुटबाल अण्डर 14 प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबले में अमेनिटी पब्लिक स्कूल की ओर से आभास गणेशन ने शानदार दो गोल किए इसके अलावा आर्मी पब्लिक स्कूल से सरलंबा ने एक गोल किया।

इस प्रतियोगिता में बेस्ट स्ट्राइकर आभाश गणेशन अमेनिटी स्कूल बेस्ट डिफेन्डर विशन सिंह अमेनिटी स्कूल तथा बेस्ट गोल कीपर का खिताब सोरेशन आर्मी स्कूल बेंगलूरू को दिया गया ।

अमेनिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री सुभाष अरोरा ने बताया कि अमेनिटी की टीम लगातार नये नये रिकार्ड स्थापित कर रही है राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों ने उत्तराखण्ड की फुटबाल को नई पहचान दी है। उत्तराखण्ड की फुटबाल को पुर्नजीवित कर राष्ट्रीय मानचित्र पर दोबारा खड़ा किया है। विगत वर्ष मे भी अमेनिटी पब्लिक स्कूल द्वारा राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिताओं को जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उत्तराखण्ड के इतिहास में पहली फुटबाल टीम है जिसने राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीती है।

इस जीत का श्रेय उन्होंने टीम के कोच अमित वर्मा, रिजवान, विवेक, राजेन्द्रो एवं स्वपन को दिया। यह सब कुशल प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।

अमनिटी पब्लिक स्कूल निरन्तर खेल एवं शिक्षा को संतुलित करके चलता है जिससे बच्चों में स्वास्थय एवं खेलों दोनों में बराबर समन्वय बना रहता है, ज्ञात हो कि इस वर्ष कक्षा 10 वीं एवं 12 वी के बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर भी अमेनिटी पब्लिक स्कूल के छात्र ही रहे हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती इन्द्रा त्रिपाठी ने टीम की जीत पर भव्य स्वागत किया और टीम को बधाई दी।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »