भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। हरेला पर्व के अवसर पर रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने ग्राम मलसी स्थित श्मशान घाट में विभिन्न प्रजातियों के दर्जनों पौधे लगाए।
मलसी के शमशान घाट में पेड़ ना होने के कारण ग्रीष्मकाल में अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके मद्देनजर आज राइजिंग सदस्यों ने पीपल,बरगद,नीम, इमली सहित विभिन्न प्रजातियों के दर्जनों छायादार पौधे लगाए। राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा ने हरेला पर्व की बधाई देते हुए कहा कि प्रकृति के सरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान जरूरी है और आज यह जरूरी हो गया है कि हर इंसान एक साल में पांच पौधे लगाना अपने जीवन का हिस्सा बना ले।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख ममता जलहोत्रा,विजय शंकर शुक्ला, पी के मौर्य,सुनील आर्य ,बलजीत गावा,राज गागनेजा,आलोक जैन, राजीव कामरा, मानस राय ,आलोक राय, विनीत पाठक, चंद्रकला राय, पिंकी तिवारी, मैरी थापा, गौतम थापा ,रितु अग्रवाल ,दीपा राय आदि लोग मौजूद थे।