भोंपूराम खबरी। हरक सिंह रावत के घर छापेमारी के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल है। ईडी की टीम ने छापेमारी के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से कई सवाल किए।
छापेमारी के बाद हरक सिंह रावत मीडिया के मुखातिब हुए और उन्होंने बताया कि छापेमारी से ईडी को क्या मिला और टीम अपने साथ क्या ले गई। छापेमारी के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि उनके लॉकर में कोई पैसा नहीं है। हां जरूर उसमें कुछ गहने हैं। उन्होंने कहा कि ईडी की टीम चाबी ले गई है ऐसे में कल क्या हो वो इस बात को लेकर वो घबराए हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर वो पार्टी हाईकमान से भी बात करेंगे और सभी जगह अपनी बातों को रखेंगे। उन्होंने कहा कि वो कानूनी लड़ाई को पूरे दम के साथ लड़ेंगे। उत्तराखंड में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम ने बुधवार को कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और उनके कई करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान टीम ने जहां एक ओर हरक सिंह रावत की सहसपुर स्थित जमीन से लेकर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हुए अवैध कामों के बारे में सवाल किए तो वहीं दूसरी ओर आय के स्रोत के बारे में भी जानकारी ली। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम को छापेमारी के दौरान हरक सिंह रावत के घर से तीन लाख पचास हजार रूपए कैश मिला। बता दें कि ईडी की टीम को ये पैसा हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति की आलमारी से मिला। इसके साथ ही टीम को हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति के पास करीब चालीस हजार रूपए मिले। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम ने हरक सिंह रावत से उनकी सहसपुर स्थित जमीन के बारे में सवाल किए। टीम ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हुए अवैध कार्यों को लेकर भी रावत से कई सवाल पूछे। इसके साथ ही हरक सिंह रावत की भूमिका के बारे में भी टीम ने जानकारी जुटाई। जिसके बाद टीम लॉकर की चाबी और उनकी बहू के NGO के कागज अपने साथ लेकर चली गई।