

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जिला मुख्यालय में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव की समस्या से निपटने में ही जिला व नगर निगम प्रशासन विफल है। पूरे राज्य में हो रही भारी बारिश की अपेक्षा जिलेभर में बेहद सीमित बारिश हुई है। बावजूद इसके कुछ घंटो की बारिश ने प्रशासन के इंतजाम की पोल खोल कर रख दी है। जिला मुख्यालय रुद्रपुर की सड़को को आलम यह है कि यहाँ बरसात के बाद सड़कें पानी से लबालब भरी तलैया जैसी नजर आती हैं।

बरसात के बाद शहर के कई इलाकों में पानी भरने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन की अनदेखी के कारण ही डीडी चौक के पास की सड़क थोड़ी बारिश के बाद जलमग्न हो जाती है। जलभराव का यही आलम आवास विकास, ट्रांजिट कैंप, भूरारानी जैसे कई इलाकों का है। आवास विकास निवासी साहिल ने बताया कि बारिश के बाद सड़कों पर जमा पानी की निकासी का कोई इंतजाम जिला अथवा निगम प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है। शहर में नाली व्यवस्था ठप हो चुकी है। धुप निकलने पर पानी स्वयं ही सूखता है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से जनता की सुविधा के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा है ।