भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू में बुधवार से छूट दी गयी। इस छूट के साथ ही प्रदेश भर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस दौरान कई चीज़ों में छूट दी गई है और जिस चीज़ की सबसे अधिक चर्चा है वो है शराब की बिक्री को मंजूरी। लेकिन अपेक्षा के विपरीत शराब की दुकानों पर सुरा के शौकीनों की भीड़ नजर नहीं आई।
राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में शराब की दुकानें 17 अप्रैल से बंद थीं। उम्मीद जताई जा रही थी कि बुधवार को लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही शराब के शौकीनों की लम्बी कतारें शहर में स्थापित पांच शराब की दुकानों पर लग जाएँगी। लेकिन इसके विपरीत शराब की दुकानों पर कोई भीड़ नजर नहीं आई। नाम न छापने की शर्त पर शराब खरीदने पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि लॉकडाउन के चलते आर्थिक हालत खस्ता हो चली है। इसलिए लोग शराब के खर्च से भी बच रहे हैं। वहीं शहर के धनाढ्य वर्ग से आने वाले एक युवक ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद उन्हें शराब मिलने में परेशानी नहीं हुई। कुछ अतिरित्क पैसे देकर जिस ब्रांड की शराब चाही वो मिल गयी। असी में शराब की दुकानें खुलने से उन्हें कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ा है।
अलबत्ता, शराब की दुकानों पर कम भीड़ होने के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया।