14 C
London
Saturday, July 27, 2024

सिडकुल क्षेत्र में पेड़ से लटके मिले व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाया सवाल

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। सिडकुल क्षेत्र के एक मामले में पुलिस की कार्यशैली से नाराज सैकड़ो लोगो ने एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और मामले में जल्द कार्यवाही की मांग की। साथ ही दोषी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की। हालांकि एसपी सिटी ने लोगो को समझाकर मामला शांत कराया।

बता दे कि जगतपुरा के रहने वाला अली हसन जोकि सिडकुल की फैक्ट्री में काम करता था। 15 सितंबर 2021 को वह घर से सुबह ड्यूटी के लिए निकला था, लेकिन जब देर रात तक में घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जिसके बाद दूसरे दिन राहगीरों ने सूचना दी कि एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ है। परिजनों और पुलिस ने जाकर उस शव की शिनाख्त की। जिसमें परिजनों ने युवक की हत्या कर पेड़ से लटका आने की आशंका जताई थी। हालांकि इस प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन लोगो का आरोप है कि पुलिस मामले में हीलाहवाली का रवैया अपना रही है। साथ ही अभी तक मामले में किसी से कोई पूछताछ नहीं की। जिसके बाद परिवार के लोगो ने एसपी सिटी से मुलाकात कर उनको जल्द कार्यवाही किये जाने के लिए एक ज्ञापन उनको सौपा। जिस पर एससपी सिटी ने कहा कि पुलिस अपनी ओर से जांच में लगी हुई है। पुलिस को कुछ समय दिजिए जल्दी ही पुलिस मामले का खुलास करेगी। जिसके बाद धरना प्रदर्शन कर रहे लोग शांत हुए और धरना प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान हाजी इदरीस, निजाम, हुसना बेगम, जान मोहम्मद, तनवरी, शाहिद, साजिद, परवीन, बेबी, नसरीन, राबिया, चंपा व सुनीता आदि मौजूद थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »