विक्रम केशरी,भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। शहर में स्वच्छता अभियान को और तेज करने के लिए नगर निगम ने दो हाईड्रोलिक डम्पर खरीदे हैं। दोनों वाहनों को स्वच्छता अभियान के लिए मेयर रामपाल सिंह और मुख्य नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है । आगामी मानसून को देखते हुए शहर में नाले नालियों की सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही नई नालियां और नालों का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नगर निगम रूद्रपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हो। इसी को ध्यान में रखकर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होनंे कहा कि किच्छा रोड पर कचरे का निस्तारण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। साथ ही कचरे से सीएनजी गैस बनाने वाले प्लांट को लगाने काम भी फाजलपुर मेहरोला में तेजी से चल रहा है। इसके अलावा शहर की कल्याणी नदी को भी उसके मूल स्वरूप में वापस लाने की कोशिश की जा रही है। ये योजनाएं नगर निगम की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। इसके साथ ही शहरवासियों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का काम भी लगातार किया जा रहा है। शहर में स्वच्छता अभियान को तेज करने के उद्देश्य से नगर निगम ने दो हाईड्रोलिक डम्पर क्रय किये हैं इससे कूड़े को शहर से बाहर हटाने में मदद मिलेगी। मेयर ने कहा कि स्वच्छता को लेकर शहरवासियों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है। जनता के सहयोग के बिना शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने का सपना साकार नहीं हो सकता। सभी स्वच्छता के प्रति सजगह होंगे तो निश्चित ही रूद्रपुर स्वच्छता के मामल में अग्रिम पायदान पर होगा। मुख्य नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट ने कहा कि स्वच्छता को लेकर नगर निगम स्तर से कोई भी कसर नहीं छोड़ी जायेगी। स्वच्छता के लिए संसाधनो की कमी नहीं आने दी जायेगी। इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त रिंकु बिष्ट, बीसी रेखाडी, गौतम सिंह, पार्षद प्रमोद शर्मा, आयुष तनेजा, राजेश जग्गा, सुरेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।