भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। घर की मुख्य बस स्टैंड वाली रामलीला के मंचन के तहत आज श्री रामलीला कमेटी एवं श्री राम नाटक क्लब के सदस्यों ने विधिवत भूमि पूजन किया।
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पंच मंदिर के पंडित ओमप्रकाश द्वारा धार्मिक मंत्रोच्चार के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। श्री रामचंद्र जी का किरदार निभा रहे मनोज अरोड़ा एवम श्री हनुमान जी का किरदार निभा रहे सुशील गाबा ने समस्त पदाधिकारियों एवम कलाकारों के साथ मंच पर पुष्प, रौली मौली के साथ विधिवत पूजन अर्चन किया ।
श्री रामलीला कमेटी के सरपरस्त किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले पुरातन सनातन संस्कृति के तहत उस भूमि का भूमि पूजन का एक महत्वपूर्ण प्रथा है। इससे इस पूजन के तहत धरती माता से यह प्रार्थना की जाती है कि हम इस भूमि पर एक मांगलिक धार्मिक आयोजन करना चाहते हैं जिसमें धरती मां का आशीर्वाद सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि भूमि पूजन घर या जमीन तथा कार्यक्रम से संबंधित सभी सदस्यों को किसी भी दुर्घटना से बचाता है।
इससे कार्यक्रम स्थल में सकारात्मक ऊर्जा आती है और आयोजक सदस्यों को सौभाग्य भी मिलता है।
श्री राम नाटक क्लब के डायरेक्टर आशीष ग्रोवर आशु ने बताया कि आज मंच पूजन के बाद मंच पर प्रभु श्री रामचंद्र जी की लीला के मंचन हेतु पर्दे लगाने सीनरी आदि बनाने साउंड लाइट आदि की व्यवस्था की जानी प्रारंभ हो जाएगी इसी के साथ प्रभु श्री रामलीला के मंचन के लिए आवश्यक ड्रेस उपकरण आदि भी कलाकारों को देने प्रारंभ हो जाएंगे।
इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक तिलक राज बेहड़, अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोड़ा, कोऑर्डिनेटर नरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए अमित गंभीर, सुभाष खंडेलवाल, विजय जग्गा, केवल किशन बत्रा, अमित अरोड़ा बॉबी, हरीश अरोड़ा, राकेश सुखीजा, महावीर आजाद, विजय विरमानी, आशीष मिड्ढा, जगदीश टंडन, अमित चावला, गौरव राज बेहड़, राजू छाबड़ा, अशोक गुंबर, संदीप धीर, रघुवीर अरोरा, श्री राम नाटक क्लब के महामंत्री गौरव तनेजा, डायरेक्टर आशीष ग्रोवर आशु, मोहन लाल भुड्ढी, प्रेम खुराना, रामकृष्ण कन्नौजिया, मनोज मुंजाल, विशाल भुड्डी , गौरव बेहड, रमन अरोरा, सुभाष तनेजा, नरेश छाबड़ा, गौरव जग्गा, अजय चड्ढा, पुलकित बाम्बा, सौरव राज बेहड़, अमन गुंबर, नीतीश धीर, राजन राठौर आदि उपस्थित थे।