भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। हरेला पर्व के शुभ अवसर पर शैल सांस्कृतिक परिषद (शैल परिषद), गंगापुर रोड रूद्रपुर में मा० विधायक शिव अरोरा जी की अध्यक्षता में मा० जनपद न्यायाधीश उधम सिंह नगर प्रेम सिंह खिमाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मो०यूसूफ, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिन पाठक, वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक डा०मंजूनाथ टी०सी, , पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व पूर्व राज्य मंत्री मान सुरेश कुमार परिहार की गरीमामयी उपस्थिति रही।
सभा में सभी वक्ताओ द्वारा हरेला पर्व की महत्ता को समझाते हुए वृक्षारोपड़ के साथ-साथ उनके संरक्षण के लिए भी कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर मा० विधायक द्वारा हरेला पर्व की शुभकामनाए देत हुये शैल भवन में प्रस्तावित गोलज्यू मन्दिर के निर्माण हेतू 10.00 लाख रू० देने की घोषणा भी की। वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक डा०मंजूनाथ टी०सी द्वारा उत्तराखण्ड के पर्व को प्रकृति के प्रति सर्मपित होने के कारण इसको सर्मपण व उत्साह से मनाने हेतु सभी का अभार व्यक्त किया। तदोपरान्त सभी गनमान्यों द्वारा वृक्षारोपड़ का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। सभा का संचालन दिवाकर पाण्डें द्वारा किया गया ।
“. कार्यक्रम में शैल सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल जी, महामंत्री श्री दिवाकर पाण्डे जी दिनेश बामजी, राजेन्द्र बोरा, महेश काण्डपाल, श्री दया किशन दनाई, गिरीश जोशी, भाष्कर जोशी, सी. पी. घिडियाल, हरीश मिश्रा जी डा० एल०एम० उप्रेती, डा०दीपक पाण्डे, अतुल पाण्डे, सतीश लोहनी, श्रीमती नीलम काण्डपाल, श्रीमती रजनी रावत, श्रीमति दीपा जोशी, श्रीमति दीपा मटेला, श्री शैलेन्द्र सिंह रावत, उत्तम सिंह जंतवाल, राजेन्द्र बलौदी, सुधीर सिंह, नवीन चन्दोला, थाना ट्रॉजिट कैम्प प्रभारी श्री सुन्दरम शर्मा, कीर्ती शर्मा, संजय ठुकराल, मनोज जोशी, महेश्वर सिंह रौतेला आदि उपस्थित रहे।