भोंपूराम खबरी, खटीमा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने निर्धारित ग्रह जनपद में दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आज दुसरे दिन अपने निजी निवास स्थान तराई नगला पर कार्यकर्ताओं व आम जनता से मिलके उनकी समस्याओं को सुना व कई समस्याओं का निस्तारण किया। इसके उपरान्त बूथ संख्या 99 के अध्यक्ष बलवन्त सिंह खाती खटीमा के निवास स्थान पर बूथ सत्यापन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर दीप प्रज्जवलित किया। साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धा ने निर्माणाधीन शहीद स्मारक पर उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौरान शहीद हुए राज्य आन्दोलन कारियों को नमन करते हुए पुष्प चक्र अर्पित किया व शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए कहा कि सरकार हर कदम पर आपके साथ है। उन्होने कहा कि इस सहादत को कभी नही भुलाया जा सकता, वो दिन आज भी याद है जब अनेक वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया उनको कोटि-कोटि नमन करता हुँ। उन्होने कहा कि आज शहीदो के कारण ही हमे उत्तराखण्ड की प्राप्ति हुई है इसलिए सरकार उनके सपनों का उत्तराखण्ड बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड का मुख्य सेवक के रूप में उत्तराखण्ड की सेवा करने का अवसर दिया है वह सब आपके प्रेम व स्नेह के कारण ही सम्भव हुआ है। उन्होने कहा कि हम सबको एकजुट होकर उत्तराखण्ड के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करना होगा तभी हमारा राज्य एक सुखी व सम्पन्न राज्य बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं। परंतु अनेक राज्य आंदोलनकारी इससे छूट गए हैं। 30 जुलाई 2018 के बाद राज्य आंदोलनकारियें का चिन्हीकरण नहीं किया गया। राज्य आंदोलनकारियों की मांग पर राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण के लिए नया शासनादेश जारी किया जाएगा। इसमें 31 दिसम्बर 2021 तक चिन्हिकरण की व्यवस्था की जाएगी। प्र्र्र््पेंेेंेे