12.1 C
London
Sunday, December 1, 2024

लॉकडाउन में अवैध रूप से बिक रही शराब, पुलिस मौन

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नगर के अनेक मोहल्लों और मलिन बस्तियों में लॉकडाउन के दौरान भी धड़ल्ले से अवैध शराब बेची जा रही है। इसके बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि अवैध रूप से शराब बेचने लोग निर्धारित दाम से डेढ़ से दोगुने दाम वसूल रहे हैं। शहर के मोहल्लों व मलिन बस्तियों में अवैध शराब बिक्री से लोग परेशान हैं। दिन भर शराब पीने के लिए लोग इन अड्डों पर पहुंच रहे हैं। लोगों ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि लॉकडाउन में पूरे प्रदेश में शराब के ठेके बंद करने के आदेश दिए हुए है। लेकिन पुलिस व प्रशासन की लापरवाही व सेल्समैन की मिलीभगत के चलते शहर में कई कालोनियों में छोटी-छोटी जनरल स्टोर की दुकानों के जरिये सुबह-शाम धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। कुछ जगहों पर तो आवेश शराब के कारोबारियों ने घरों में स्टॉक जमा किया है और वही से शराब बेच रहे हैं। इनके पास नाग्रेजी ब्रांड से लेकर, देसी और यहाँ तक कि कच्ची शराब भी उपलब्ध होती है।

ऐसा नहीं है कि पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं है लेकिन पुलिस की ओर से शराब बेचने वालों को रोकने वाला कोई नहीं है। यहाँ तक कि अवैध रूप से बिक रही शराब की जानकारी आबकारी विभाग को भी है। इसके बाद भी अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।

शहर के रजा कॉलोनी, ट्रांजिट कैंप, घास मंडी, रविन्द्र नगर, संजय नगर, राजीव नगर, आदर्श कॉलोनी सहित कई इलाकों में शराब की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »