Sunday, February 16, 2025

रुद्रपुर व्यापार मंडल के महामंत्री पद पर मनोज छाबड़ा विजयी

Share

भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के रूद्रपुर इकाई के महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में महामंत्री पद पर मनोज छाबड़ा ने हरीश अरोड़ा को 129 से अधिक मतों से पराजित किया है तो कोषाध्यक्ष पद पर संदीप राव ने पवन गाबा पल्ली को 86 मतों से हराकर बाजी मारी है।

अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष संजय जुनेजा को एक मात्र प्रत्याशी होने के निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री पद पर हुए मतदान में पूर्व महामंत्री हरीश अरोरा को 1291 मत प्राप्त हुए जबकि इसी पद पर मनोज छावड़ा को 1420 व्यापारियों के मत मिले। इस प्रकार मनोज छाबड़ा ने 129 वोटो से हरीश अरोड़ा को पराजित किया

।वहीं कोषाध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले में संदीप राव को 1025 मत, पवन गाबा पल्ली को 939 मत और बलविंदर सिंह बल्लू को 731 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार संदीप राव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पवन गाबा पल्ली को 86 मतों से हराकर जीत हासिल की।

 

 

Read more

Local News

Translate »