

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। हाल ही में रुद्रपुर के तीन लोगों के पूर्व कोरोना जांच में डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया, हालांकि व्यक्तियों की दोबारा जांच करने पर तीनो लोग स्वस्थ पाए गए । स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वर्तमान में जिले में अब तक कोई नया डेल्टा प्लस वैरिएंट का मामला सामने नहीं आया है ।

कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना की नए म्युटेंट डेल्टा प्लस के फैलने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित हुए कुछ लोगों के सैंपल की जांच कर रहा है। रिपोर्ट में डेल्टा प्लस का मामला आने पर व्यक्ति और उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है । राहत की बात है कि जिले अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट का कोई एक्टिव केस नहीं है ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र पंचपाल ने बताया कि अप्रैल माह में दूसरी लहर के दौरान कुछ सैंपलों की जांच की गई जिसमें आवास विकास का एक और ट्रांजिट कैंप के दो लोगों में डेल्टा प्लस वेरिएंट पाए गए । डॉ पंचपाल ने बताया कि वर्तमान में तीनो लोग सुरक्षित है ।