

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। 83 दिनों की हड़ताल के बावजूद राज्य सरकार द्वारा मनरेगा कार्मिको को राहत नहीं मिल पाई है। साथ ही रुद्रपुर ब्लॉक के मनरेगा कर्मचारियों को पिछले छह माह का वेतन नहीं दिया गया है । जिसके चलते रुद्रपुर ब्लॉक के मनरेगा में काम कर रहे आठ कमर्चारियों के परिवार की आर्थिक हालत चरमरा गयी है ।
राज्य सरकार के आश्वासन के बाद पूरे प्रदेश के मनरेगा कर्मचारी काम पर वापस लौटे थे । बावजूद इसके महीनों काम करने के बावजूद न तो वेतन मिल पा रहा है , और न ही कोई मांग पूरी हो पा रही है । मनरेगा कमर्चारी संगठन जिलाध्यक्ष कपिल देव गंगवार ने बताया कि कैबिनेट में फैसले के बावजूद करिचारियों को छह माह मानदेय नहीं मिला है । जिससे परिवारों की आर्थिक स्थिति अव्यवस्थित हो चुकी है । उन्होंने बताया कि रुद्रपुर ब्लॉक में कार्य कर रहे आठ कर्मचारियों में से किसी को भी वेतन नहीं दिया गया है । जिलाध्यक्ष कपिल के मुताबिक मांगो को जल्द ही पूरा न किया गया तो संगठन एक बार फिर आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।
